About.

  1. स्टेनो के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म।
  2. हाईकोर्ट स्टेनो, RSSB स्टेनो, SSC स्टेनो और विभिन्न स्टेनो एग्जाम के लिए एग्जाम जैसे डिक्टेशन।
  3. किसी भी प्रकार की स्टेनो या हिंदी या टाइपिंग समस्या का तुरंत समाधान।
  4. रोज़ एक एग्जाम जैसा डिक्टेशन, दो अलग-अलग आवाज़ में, कभी कभी महिला की आवाज़ में भी। परीक्षा की तारीख की घोषणा होने पर डिक्टेशन ज्यादा दी जाएगी।
  5. आज तक जितने भी रविवार को टेस्ट हुए वो आप बंसल बाबा सॉफ्टवेयर पर दे सकते हैं।
  6. यूट्यूब पर जो अधीनस्थ बोर्ड के लिए डिक्टेशन दी जाती है, उसका भी अनुवाद आप सॉफ्टवेयर पर कर सकते हैं।
  7. समय समय पर आपको गति बढ़ाने तथा अभ्यास के लिए और डिक्टेशन दी जाती है।
  8. रोज़ डिक्टेशन की आउटलाइन ऋषि और जैन प्रणाली में, इसके अलावा जो कोई भी आउटलाइन आप बनवाना चाहें, ऋषि और जैन प्रणाली में बंसल बाबा टीम सदस्य एक्सपर्ट से बनवायी जा सकती है।
  9. हिंदी की अत्यंत महत्वपूर्ण ट्रिक्स समय समय पर बताई जाती है।
  10. एग्जाम में एक भी शब्द डिक्टेशन में बाहर न जाये, उसके लिए हिंदी हार्ड वर्ड।
  11. RSSB पैटर्न पर हर रविवार को साप्तहिक टेस्ट जिस से आप अपनी स्थिति का पता लगा सकें। टेस्ट का रिजल्ट बंसल बाबा वेबसाइट, ग्रुप, चैनल आदि में प्रकाशित होता है।
  12. एडमिन से पर्सनल चैट के माध्यम से किसी भी प्रकार की हिंदी भाषा की समस्या, स्टेनो ट्रिक आदि का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
  13. सॉफ्टवेयर की आई डी व पासवर्ड से लेकर सारी सूचनाएं आपको पेड ग्रुप में मिलती रहेगी।

जब आप सॉफ्टवेयर में लॉगिन कर लेते हैं तो आपको कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देता है.

जिसमे आप पहले डिक्टेशन लेकर उसी में अनुवाद कर सकते हैं और सॉफ्टवेयर द्वारा आपकी कॉपी चैक कर दी जाती है। फिर आप अपने द्वारा किये गए अनुवाद का दोबारा विश्लेषण करने के लिए Show Result पर क्लिक करके कर सकते हैं। इसके अलावा सभी छात्रों में आपकी रैंक आप Rank पर क्लिक कर के देख सकते हैं। बंसल बाबा सॉफ्टवेयर की सबसे ख़ास बात यह है कि यदि कोई ऑनलाइन अनुवाद नहीं करना चाहता है तो MS Word में अनुवाद करने के बाद Check Error पर क्लिक करके उसमे अपना अनुवाद पेस्ट कर के अपनी गलतियां देख सकते हैं। इसी के साथ आपको डिक्टेशन की गति कम - ज्यादा करने की सुविधा भी मिलती है तथा और भी आवश्यकतानुसार नए नए फीचर दिए जा सकते हैं।